शहीदों के सम्मान में शहीद शताब्दी महोत्सव का आयोजन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की तारीफें काबिल पहल -सिंघानिया


चेम्बरआफँ कामसॅ के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी योगी आदित्य नाथ जी महाराज द्वारा चौरी चौरा  में  -शहीदों के प्रति श्रद्धा व सम्मान व्यक्त करने का जो सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य किया निश्चित रूप से शहीदों के सम्मान में साथ उनके परिवार और उस क्षेत्र की प्रतिष्ठा माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्‍यनाथ जी की पहल से पूरे विश्व में चार चाँद लगाते हुए फेलेगी जिससे  शहीदों के प्रति श्रद्धा व सम्मान व्यक्त करने का बहुत बड़ा माध्यम बन गया है  सिंघानिया ने कहा कि माननीय  प्रधानमंत्री जी ने भी शहीदों के प्रति लगाव रखते हुए शहीद  शताब्दी महोत्सव आयोजित करने का निर्णय में  विशेष योगदान किया  हम सब आभारी है कि प्रधानमंत्री जी ने इस कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए अपना अमूल्य समय  दिया है सिंघानिया ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि  4 फरवरी 1922 को स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाले तीन सेनानी शहीद हुए थे 228 को अभियुक्त बनाया गया था 170 लोगों में से सेनानियों को अलग अलग सजाएं हुईं स्वाधीनता संघर्ष में यहां पुलिस और स्थानीय जनता के बीच संघर्ष में पुलिस की गोली से स्वाधीनता के लिए संघर्ष  करने वाले 3 सेनानी शहीद हुए थे उसके बाद 228  पर ब्रिटिश हुकुमत ने मुकदमा चलाया था जिनमें 225 को सजा दी गई थी देश की रक्षा में शहीद होने वाले जवानों के सम्मान में यह कार्यक्रम आज  आयोजित किया गया है जिसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित थे चेम्बर आफँ कामसॅ ने शहीदों के इस कार्य क्रम में संस्था के पदाधिकारियों बरिष्ट सदस्य के साथ संस्था के सदस्यों को उपरोक्त कार्य क्रम के सम्बन्ध में मुख्य रूप से जिमेदारी दी थी जिसमें  भुवनपतिनिराला बीरेन्द्र गुप्ता विश्वजीतजायसवाल नवनीतमोदनवाल राजेशपासवान दिलीपगुप्ता अमित वैश्य आदि   को आने वाले लोगों का स्वागत करने के साथ संस्था ने चाय बिस्कुट की व्यवस्था की थी ।


टिप्पणियाँ