फोरलेन पर चलती बस बनी आग का गोला, चालक ने सूझबूझ से बचाई जान

डॉ0 एस0 चंद्रा

     गोरखपुर : रामगढ़ताल इलाके के अंतर्गत अजवनिया गांव के सामने फोरलेन पर दोपहर करीब 1:30 बजे चलती बस में अचानक आग लग गयी।

धुआं निकलता देख ड्राइवर ने सूझबुझ से गाड़ी को साइड में खड़ा किया, इससे पहले ही बस आग के गोले में तब्दील हो गई। चालक सकुशल बाहर निकल गया और बस धू-धू कर जल गई। बाद में पहुंची दमकल की गाड़ी ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, गुप्ता बस सर्विस झुंगिया बाजार मेडिकल कॉलेज की बस संख्या यूपी 72 टी 8687 को बस चालक ज्ञानचंद सिकरीगंज के बसवारी गांव के निवासी ने बस में बरहुआ पेट्रोल पंप से तेल भराया और अकेले ही चौरी चौरा से सवारी के लिए निकल पड़ा।

रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के अजनिया गांव के सामने फोरलेन पहुंचा था कि बस से अचानक धुआं निकलने लगा। धुआं निकलते देख बस चालक ने बस को साइड में ज्यो ही खड़ा किया कि बस आग के गोले में तब्दील हो गई और धू-धू कर जलने लगा।

स्थानीय लोग जलती बस को देख इकट्ठा हो गए तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पीआरबी और आजाद नगर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए। दमकल को सूचना दिया गया। मौके पर दमकल ने लोगों की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी। आजाद नगर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बस में अकेला चालक ही था जो सुरक्षित है।

टिप्पणियाँ