डॉ0 एस0 चंद्रा
महराजगंज : प्रतिबंध के बाद भी नेपाल में प्रवेश करने वाले भारतीय वाहनों पर नेपाल प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। रुपनदेही जिले के एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों में कुल नौ भारतीय वाहनों को जब्त किया गया है। जिसमें एक ट्रक, चार कार, दो पिकअप व दो मोटरसाइकिल शामिल हैं।
ट्रक को इसलिए जब्त किया गया है, क्योंकि ट्रक चालक के पास ट्रक व भंसार की अनुमति के पर्याप्त पेपर नहीं मिले हैं। जबकि जब्त हुए चार पहिया व मोटरसाइकिल नियम विरुद्ध गैर अधिकृत रास्तों से नेपाल गए थे। उनके पास वाहनों के भंसार व पंजीकरण के कागजात भी नहीं मिले हैं।
नेपाल के रुपनदेही जिला के एसपी प्रवीण पोखरेल का कहना है कि कोविड-19 के कारण भारतीय चारपहिया व मोटरसाइकिल को नेपाल आने के लिए बनने वाली सुविधा पत्र व भंसार प्रपत्र पर रोक लगाई गई है। ऐसे में पगडंडियों से नेपाल आए भारतीय चार पहिया व मोटरसाइकिल पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें