चौरी चौरा स्‍मारक पहुंचीं राज्‍यपाल आनंदीबेन, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

डॉ0 एस0 चंद्रा

      गोरखपुर : राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल गोरखपुर के दो दिन के दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन बुधवार को वह चौरी चौरा शहीद स्‍थली पहुंचीं। उन्‍होंने पुष्‍पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। राज्‍यपाल ने शहीद स्‍मारक की परिक्रमा की। उन्‍होंने वहां संग्रहालय में लगीं शहीदों और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर भी फूल चढ़ाकर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर उनके साथ चिकित्सा शिक्षा प्रविधिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, कमिश्नर जयंत नार्लीकर, आईजी राजेश डी मोडक, डीएम के विजयेंद्र पांडियन, डीआईजी जोगेंद्र कुमार, नोडल अधिकारी एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह, एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी, एसडीएम पवन कुमार, तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार अल्का सिंह, विधायक संगीता यादव, चेयरमैन सुनीता गुप्ता, पूर्व चेयरमैन ज्योतिप्रकाश गुप्ता, ईश्वरचंद जायसवाल और सेनानी परिजन समिति संयोजक राम नारायण त्रिपाठी सहित कई लोग मौजूद रहे।

विधायक ने शॉल ओढ़ाकर सम्‍मानित किया

चौरी चौरा में विधायक संगीता यादव और नगर चेयरमैन सुनीता गुप्‍ता ने राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल को शॉल ओढ़ाकर सम्‍मानित किया।

टिप्पणियाँ