खेलते-खेलते दूध की कड़ाही में गिरी बच्‍ची, दर्दनाक मौत

डॉ0 एस0 चंद्रा

          संतकबीरनगर : आठ साल की एक बच्‍ची खेलते-खेलते गर्म दूध से भरी कड़ाही में गिर गई। परिवारवालों ने बच्‍ची को तुरंत जिला अस्‍पताल पहुंचाया। बच्‍ची की हालत नाजुक देखते हुए उसे मेडिकल कालेज रेफर किया गया। वहां शुक्रवार की भोर में बच्‍ची ने दम तोड़ दिया। 

बच्‍ची का नाम दिव्‍या था। संतकबीरनगर के महुली थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। उसके पिता का नाम धर्मराज जायसवाल है। गुरुवार को बच्‍ची पड़ोस की जलपान की एक दुकान के पीछे बच्‍चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान वह गर्म दूध से भरी कड़ाही में गिर गई। गंभीर रूप से झुलस गई बच्‍ची को इलाज के लिए जिला अस्‍पताल भेजा गया। वहां से डॉक्‍टरों ने उसे बीआरडी मेडिकल कालेज भेज दिया। शुक्रवार की भोर में इलाज के दौरान दिव्‍या ने दम तोड़ दिया।

टिप्पणियाँ