कोहरे का कहर

डॉ0 एस0 चंद्रा

   कुशीनगर : हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत छितौनी के टेगरहा टोला स्थित काली मंदिर के पास घने कोहरे के चलते सवारियों से भरा एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें एक महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई तथा टेंपो सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। 

परिवारीजनों ने मंगलवार को महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। नगर पंचायत छितौनी के जोकहिया टोला के नौ महिलाएं और पुरुष सोमवार की शाम बगल के मोहल्ला बैरा टोला निवासी स्वामीनाथ कुशवाहा के घर ब्रह्मभोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गये हुये थे। सभी लोग देर रात घर वापस लौटते रहे थे। घना कोहरा के चलते टेंपो चालक अभी टेगरहा-जोकहिया मार्ग स्थित काली मंदिर के समीप पहुंचा था कि अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। इसमें में दबकर रामपति देवी उम्र 58 वर्ष पत्नी सुरेश कुशवाहा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

इस हादसे में कमलावती देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी रघुनाथ, अनीता देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी हरी कुशवाहा, द्रोपदी देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी रामजीत, बाबूराम उम्र 55 वर्ष पुत्र सीताराम, निजल उम्र 50 वर्ष पत्नी राजाराम, गुड्डी देवी उम्र 48 वर्ष पत्नी राम प्रसाद व रामपति देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी नरेश घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने घायलों को इलाज के लिए निजी साधन से छितौनी अस्पतालों में भर्ती कराया। वहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। मृतक के परिवारीजनों ने मंगलवार को शव का बिना पोस्टमार्टम कराये ही अंतिम संस्कार कर दिया।

टिप्पणियाँ