एयरपोर्ट का निरीक्षण करने जा रहे नाराज मंत्री ने प्रशासन पर लगाया मनमानी का आरोप

डॉ0 एस0 चंद्रा

        कसया : कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुए निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने जा रहे सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश से पहले ही रोक दिया। इससे नाराज मंत्री को आंदोलन की चेतावनी देते हुए एयरपोर्ट के पहले से ही लौटना पड़ा। पूर्व मंत्री ने शीघ्र ही बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ एयरपोर्ट की तरफ रवाना हुए। प्रशासन को इसकी भनक लगी तो आनन-फानन जगह-जगह फोर्स तैनात कर दी गई। जैसे ही मंत्री एयरपोर्ट के मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद एसओ कसया संजय कुमार ने पूर्व मंत्री को अंदर जाने से रोक दिया। एसओ का कहना था कि एयरपोर्ट के निरीक्षण के लिए पूर्व मंत्री के पास एयरपोर्ट अथॉरिटी अथवा जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों का कोई आदेश नहीं है। पुलिस की ओर से रोके जाने पर पूर्व मंत्री ने इसे सरकार की तानाशाही करार देते हुए आंदोलन की चेतावनी दी और लौट गए। एसओ संजय कुमार का कहना है कि बिना अनुमति व औचित्य के किसी का प्रवेश एयरपोर्ट पर निषिद्ध है। पूर्व मंत्री के पास एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की अनुमति नहीं थी। इस कारण उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।

बाद में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मंत्री ने कहा कि कुशीनगर एयरपोर्ट अखिलेश सरकार की देन है। कुशीनगर का विधायक व प्रदेश सरकार का मंत्री रहते उन्होंने सपा मुखिया व तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कुशीनगर एयरपोर्ट के लिए बजट जारी करने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने एकमुश्त 199 करोड़ की धनराशि जारी कर दी थी। निर्माण के बाद भी योगी सरकार इसे चलाना नहीं चाहती थी। सपा के आंदोलन के चलते केंद्र सरकार ने इसे टेकओवर किया और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की मान्यता दी। एयरपोर्ट पर आज जो भी कार्य दिख रहे हैं वह सपा सरकार की देन हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि वह निरीक्षण कर वस्तुस्थिति समझने जा रहे थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें जबरन रोक दिया। यह लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है। प्रदेश सरकार तानाशाही कर रही है। सपा इसे लेकर शीघ्र ही आंदोलन करेगी।

टिप्पणियाँ