ध्रुवचन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह से मिल कर सौंपा ज्ञापन

डॉ0 एस0 चंद्रा

लखनऊ :अखिल भारतीय जायसवाल सर्व वर्गीय महासभा की इकाई उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ध्रुव चन्द्र जायसवाल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात कर विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

 श्री जायसवाल ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया कि पत्रकारिता जगत से जुड़े पत्रकार/मीडिया जगत से जुड़े किसी स्वजातीय बन्धु को सन् 2021 मे ही राज्यसभा में प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान करें साथ ही विधान परिषद में स्वजातीय बन्धु को 2021 में प्रतिनिधित्व करने का अवसर सुनिश्चित करें।

   श्री जायसवाल ने मांग किया कि व्यापारी संगठनों से, शिक्षा जगत से ,पत्रकारिता से, स्वास्थ्य एवं इंजीनियरिंग क्षेत्र व सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय स्वजाति बंधुओं को आगामी विधानसभा चुनाव मे टिकट दिया जाय जिससे समाज का हर वर्ग के लोगों को प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिल सके।

श्री जायसवाल के साथ समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ