डॉ0 एस0 चंद्रा
मिली जानकारी के अनुसार चिलुआताल थाना क्षेत्र के अमवा निवासी हरिकेश वर्लपुल कंपनी में एसी मेकेनिक का काम करते है। बुधवार की रात हरिकेश गुलरिहा थाना क्ष्रेत्र के बंजरहा तिराहे से अपनी बाइक से घर जा रहे थे। करमहा स्थित पूजा फार्मेसी कालेज के पास पुलिया से जैसे गुजरे, पुलिया पर बैठे तीन अज्ञात बदमाशों ने आवाज दी तो बाइक थोड़ी धीमी कर ली। इस बीच तीनों बदमाश दौड़कर पकड़ बाइक पकड़ ली और हरिकेश को डण्डे से मारने पीटने लगे। इससे वह बाइक लेकर गिर गए। उसके बाद भी बदमाशों ने नहीं छोड़ा। उन्हें बुरी तरह से पीट दिया गया। वह बेहोश हो गए। उसके बाद हरिकेश के पर्स में रखा तीन हजार रुपये नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और बाइक लेकर बदमाश फरार हो गए। जब हरिकेश को होश आया वह किसी तरह से उमरपुर चौराहे पर पहुंचे। वहां एक व्यक्ति के मोबाइल से अपने बड़े भाई को फोन करके घटना की जानकारी दी। उसके बाद उन्होंने पुलिस को भी सूचना दे दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हरिकेश से पूरे मामले की जानकारी ली।
सीओ कैम्पियरगंज,एस पी नार्थ व थाना प्रभारी चिलुआताल,गुलरिहा एक घण्टे तक सीमा विवाद में उलझे रहे,ग्रामीणों के बयान से स्पष्ट होकर गुलरिहा थाने में ए सी मेकेनिक हरिकेश की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्जकर जांच में जुट गयी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें