डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : मां व परिवार के लोग दर-दर भटक रहे थे लेकिन उस मां के दिल को राहत तब पहुंची जब गोरखनाथ पुलिस ने लखनऊ की पुलिस की मदद से उनसे संपर्क किया कि आपका पुत्र गोरखपुर में मौजूद है। उस वक्त मां के कलेजे को ठंडक पहुंची कि उसका बेटा सही सलामत गोरखपुर में मौजूद है। मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के सोंधी टोला निवासी अशोक बहल के पुत्र अमित बहल जो पिछले कई दिनों से लापता था,युवक दिमागी रूप से कमजोर बताया जा रहा है। गोरखनाथ थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह क्षेत्र में थे तभी उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जब उससे पूछताछ किया तो वह सही जानकारी नहीं दे पा रहा था उसे थाने लाया गया और कई दिन से भूखे प्यासे युवक को खाना व पानी दिया । दो दिन के अथक प्रयास के बाद उसने बताया कि वो लखनऊ चौक का रहने वाला है। गोरखनाथ थाना प्रभारी ने चौक पुलिस से संपर्क कर परिवार के लोगो का पता लगवाया पता मिलने के बाद थाना प्रभारी ने परिवार को गोरखपुर बुलाया। अमित बहल की माता व उसके दो बहनोई उसे लेने गोरखनाथ थाने पहुंचे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें