डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : नौकरी ज्वाइन करने सीएमओ कार्यालय पहुंचे एक युवक पर एडिशनल सीएमओ ने जालसाजी का केस दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि उसका नियुक्ति पत्र फर्जी था। एडिशनल सीएमओ की तहरीर पर कोतवाली थाने में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने का केस दर्ज किया गया है। युवक फर्रुखाबाद जिले का रहने वाला है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एडिशनल सीएमओ डा. एएन प्रसाद ने कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि फर्रुखाबाद जिले के याकुतगंज का रहने वाला सुधीर कुमार एक फरवरी 2021 को डार्क रूम असिस्टेन्ट के पद पर ज्वाइन करने सीएमओ कार्यालय पहुंचा था। मृतक आश्रित कोटे से नियुक्ति होने की जानकारी देते हुए बताया कि उसके पिता मदन लाल मैनपुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरावली में स्वास्थ्य कार्यकर्ता थे। डीजी हेल्थ कार्यालय ने आश्रित कोटे से उसकी नियुक्ति की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें