डॉ0 एस0 चंद्रा
मस्जिद में लाउडस्पीकर से अजान को लेकर इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के पत्र के मामले में मस्जिद के इंतजामिया कमेटी के सदस्य मोहम्मद कलीम का बयान सामने आया है. मोहम्मद कलीम का कहना है कि लाउडस्पीकर की आवाज धीमी कर दी गई है. 4 लाउडस्पीकर के बजाय अब 2 लाउडस्पीकर ही लगाए गए हैं. यही नहीं इन लाउडस्पीकर का रुख भी VC के आवास से विपरीत दिशा में कर दिया गया है. दरअसल, VC ने डीएम को पत्र लिखकर लाउडस्पीकर की तेज आवाज से अजान से नींद में खलल की शिकायत की है. वीसी ने सिविल लाइन थाना पुलिस से लाउडस्पीकर के तेज आवाज की शिकायत की थी._
मोहम्मद कलीम ने कहा कि 2 ही लाउडस्पीकर की अनुमति है और 2 ही लाउडस्पीकर मस्जिद पर लगाए गए हैं. इसके बावजूद किसी को तकलीफ है तो लाउडस्पीकर की आवाज को और धीमा किया जा सकता है. बता दें कि डीएम ने भी इस मामले में एक जांच कमेटी गठित कर दी है.
इंतजामिया कमेटी ने तय किया है कि अब 50 फ़ीसदी वॉल्यूम में ही लाउडस्पीकर से अजान दी जाएगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें