डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : जिला मजिस्ट्रेट के विजेंद्र पांडियन के आदेश पर तिवारीपुर प्रभारी अमित कुमार दुबे ने आज एक शातिर अपराधी को गुंडा/गैंगस्टर एक्ट अभियान के तहत 6 महीने के लिए जिला बदर कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक तिवारीपुर थाना क्षेत्र के अंधियारीबाग निवासी भारत भूषण गौड़ को तिवारीपुर पुलिस ने 3/4 गुंडा नियंत्रण अधिनियम की कार्रवाई करते हुए 6 महीने के लिए जिला बदर किया है। तिवारीपुर पुलिस द्वारा इस शातिर अपराधी को देवरिया जिले की कोतवाली में ले जाकर दाखिल करा दिया गया है।इस पर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश अनुसार 6 महीने तक गोरखपुर की सरहद में आने पर पूरी तरीके से पाबंदी लगा दी गई है। आरोपी के ऊपर हत्या और हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले तिवारीपुर थाने में दर्ज हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें