डॉ0 एस0 चंद्रा
बाराबंकी : सिविल कोर्ट परिसर हैदरगढ़ में जिला न्यायाधीश राधेश्याम यादव व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नंद कुमार ने पौधरोपण किया। परिसर में खाली पड़ी जमीन पर 200 पौधे रोपे गए। इनमें बरगद, पीपल, पाकड़, मौलश्री, महुआ, जामुन, कंजी, बाटलबबृश नीम व आम के पौधों शामिल हैं।
जिला जज ने रोपित पौधों के संरक्षण पर बल दिया। इस मौके पर न्यायाधीश नित्यानंद श्रीनेत, एडीजे अशोक कुमार यादव, संजय कुमार यादव, एसडीएम शालिनी प्रभाकर, एसडीओ आसी भट्ट, रेंजर दिलीप सिंह कनवाल, तहसीलदार विश्वमित्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें