डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : संतकबीर नगर के भाजपा सांसद प्रवीण निषाद के भाई, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे श्रवण निषाद और प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र मणि सहित 15-20 कार्यकताओं को गुरुवार की दोपहर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। श्रवण निषाद के नेतृत्व में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता मछुआ आरक्षण सहित कई मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन देने गए थे। डीएम आफिस में जबरन घुसने की कोशिश में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से कहासुनी होने पर पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया। पुलिस वैन में बैठाकर पुलिस लाइन ले जाया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ लोग हंगामा कर रहे थे। इसलिए उनको वहां से हटाया गया।
डीएम को ज्ञापन देने पर अड़े, हॉट—टॉक से बिगड़ी बात
इंजीनियर श्रवण निषाद सहित निषाद पार्टी के सभी पदाधिकारी मछुआ समुदाय को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। प्रदेश भर के कई जिलों में सभा आयोजित करके राष्ट्रीय अध्यक्ष लगातार निषाद समुदाय को आरक्षण दिलाने की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि निषाद पार्टी अपने अधिकार लेकर रहेगी। इसी मुद्दे पर डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे श्रवण सहित अन्य लोग जबरन डीएम के पास जाने लगे। उन्होंने कहा कि किसी अन्य अधिकारी को ज्ञापन नहीं देंगे। एडीएम सिटी राकेश श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी सिटी सोनम कुमार, सीओ कैंट सुमित शुक्ल, इंस्पेक्टर कैंट अनिल उपाध्याय सहित अन्य लोग पहुंच गए। अधिकारियों ने डीएम आफिस चैनल गेट पर रुकने को कहा तो नोकझोंक होने लगी।
बेकाबू होने पर हिरासत में लिया, पहुंचा दिया पुलिस लाइन
निषाद पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बेकाबू होने पर एडीएम सिटी राकेश श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस ने श्रवण निषाद, रविंद्र मणि सहित महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। सभी को पुलिस वैन से पुलिस लाइन में पहुंचा दिया गया। निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव जय प्रकाश निषाद ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि सभी कार्यकर्ता शांति पूर्वक अपनी बात कहना चाहते थे। लेकिन उनको जबरन पकड़ लिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें