कृष्ण कुंज संस्थान ने मनाया होली उत्सव

डॉ0 एस0 चंद्रा

       गोरखपुर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्ण कुंज संस्थान ने कालीबाड़ी मंदिर स्थित श्याम बाबा के मंदिर में होली उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जिसमें मस्ती भरे भजनों की बौछार हुई।

कृष्ण कुंज संस्थान की सखियों ने फागुन उत्सव मनाने हेतु

 फागणियो रंगीलो बाबू श्याम,

मेरो खोए गयो बाजू बंद रसिया होली में,

होली आई होली आई मस्ती लाई मस्ती लाई। 

भजन के साथ अनेकों भजन गाए और राधा कृष्ण की झांकियां बनाई गई। काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया और उक्त अवसर पर संस्थापिका पूजा चांदवासिया एवं सविता चोखानी ने आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया। उक्त अवसर पर अरुणा अग्रवाल , अनुजा ,शशि ,अमिता, सोनिया, स्वाति गोयल ,रीना केडिया आशा चांदवासिया ,ज्योति ,उषा सुमन, प्रीति, शिखा आदि सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही lकार्यक्रम का आयोजन रेनू अग्रवाल के सहयोग से किया गया । उक्त जानकारी संस्था के वरिष्ठ सदस्य पूजा चांदवासिया ने दी।

टिप्पणियाँ