एडीजी ने शुरू की जांच, नप गये पुलिस कप्तान कोतवाल व दारोगा हुये सस्पेंड

डॉ0 एस0 चंद्रा

    गोरखपुर : एडीजी अखिल कुमार की जांच के बाद कार्रवाई शुरू। पोखरभिटवा मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई। आरोपी दरोगा दीपक सिंह निलंबित। शहर कोतवाली रामपाल यादव भी निलंबित किये गये।दरोगा पर युवती ने लगाया था अश्लील मैसेज करने का आरोप शासन के निर्देश पर जांच करने पहुंचे हैं एडीजी। एसपी हेमराज मीणा लखनऊ मुख्यालय किये गए अटैच।

आशीष श्रीवास्तव बस्ती जिले के नए पुलिस अधीक्षक बनाये गये।

टिप्पणियाँ