स्वस्थ समाज की नींव है स्वस्थ सशक्त नारी- डॉ० प्रीति विश्वकर्मा

डॉ0 एस0 चंद्रा

      गोरखपुर : प्रकृति से समाज और समाज से नारी यही है इस जगत की वास्तविक अधिकारी ।वास्तविक रूप में एक स्वस्थ समाज का निर्माण एक स्वस्थ सशक्त नारी द्वारा ही संभव है नारी में  प्रकृति के वह सभी तत्व विद्यमान हैं जो हमें क्षिति ,जल ,पावक , गगन समीरा में देखने को मिलते हैं । वह अपने अंदर जल सी शीतलता, क्षिति सा विस्तार ,अनल सी ज्वाला और हमेशा मदमस्त रहने वाले समीर के भाव को धारण करती है वह पुरुष की साथी है ,जो ईश्वर द्वारा समान मानसिक ताकत या शक्ति के साथ उपहार में दी गई है। अर्थात वह समाज की वास्तविक वास्तुकार है। यह विचार डॉ प्रीति विश्वकर्मा एक्यूवाप्रेशर,नेचुरोपैथी एवं योग विशेषज्ञ प्रयागराज ने चंद्रकांति रामावती देवी आर्य महिला पीजी कॉलेज गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान मे आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान द्वारा व्यक्त किया गया| इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ स्वयंसेविका श्वेता वर्मा द्वारा मां सरस्वती के भजन द्वारा एवं कार्यक्रम का  संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ०अमिता अग्रवाल द्वारा किया गया । आभार ज्ञापन महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ विजयलक्ष्मी मिश्रा द्वारा किया गया| इस अवसर पर महाविद्यालय की ज्ञानदा,विजया एवं प्रेरणा इकाई की स्वयं सेविकाओं के साथ-साथ महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवन कुमार ,पूजा गुप्ता एवं प्रवक्ता गण डॉ०आस्था प्रकाश, डॉ अनीता सिंह, दीपिका वर्मा आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ