चाकू से हमला कर युवक का गुप्तांग काटा, दो पर केस दर्ज

डॉ0 एस0 चंद्रा

       गोरखपुर : चौरीचौरा थाना क्षेत्र के रउतैनिया बाबू गांव में सोमवार की रात में विवाद के बाद चाकू से हमला कर एक युवक का गुप्तांग काट कर फेंक दिया।घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दो खिलाफ घारा 324 व 308 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

      चौरीचौरा थाना क्षेत्र में ग्राम रउतैनिया बाबू मे निवासी रामहजूर गौड़ अपने पड़ोस में रहने वाले छोटे लाल पुत्र लालचंद व अन्जू पत्नी संदीप गौड़ से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि दोनों ने उनके ऊपर चाकू से हमला किया जिससे उनका गुप्तांग और हाइड्रोसील कट कर अलग हो गया। गंभीर रूप से घायल रामहजूर गौड़ बेहोश गए। उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने रामहजूर गौड़ के बेटे पिन्टू गौड़ की तहरीर पर छोटे लाल व अन्जू देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। रात में दो पक्ष में विवाद हुआ था।

टिप्पणियाँ