डॉ0 एस0 चंद्रा
कुशीनगर : तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की के साथ मनबढ़ाें ने छेड़खानी की और विरोध करने पर परिवारीजनों के सामने ही उसे बेल्ट से पीट दिया। पीड़ित परिवार की तहरीर पर हरकत में आई मुकामी पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
तरयासुजान पुलिस को दिए तहरीर में पीड़ित किशोरी के पिता ने आरोप लगाया है कि होली के दिन उनका पूरा परिवार खुशी पूर्वक त्योहार मना रहा था। शाम के समय घर के दरवाजे पर उसकी पत्नी व नाबालिग बेटी, बगलगीर एक महिला व युवती से कुछ बातें कर रहे थे। उसी दौरान गांव के तीन मनबढ़ युवक आये और उसकी बेटी से छेड़खानी करने लगे।
विरोध जताने पर एक युवक बेल्ट निकालकर उसकी बेटी को मारने लगा। पीड़ित का आरोप है कि गांव के कुछ मनबढ़ युवकों ने ग्रुप बनाकर गांव में आतंक फैला रखा है। इस संबंध में चौकी प्रभारी बहादुरपुर दीपक सिंह ने कहा कि मामले में आरोपी दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें