खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने जी के फूड एंड बेवरेज पर की कार्रवाई

डॉ0 एस0 चंद्रा

    गोरखपुर : गीडा सेक्टर -15  में स्थित जी के फ़ूड एंड बेवरेजेज  में प्रवर्तन कार्यवाही के अन्तर्गत 1016 पेटी clear clean brand का carbonated cold drink मूल्य 365760₹ को सीज करते हुये नमूना जांच हेतु लिया गया। bottleपर पैकिंग डेट 22 मार्च 2021 अंकित है।नमूना प्रथमदृष्टया misbranded है। दो अन्य नमूने मैंगो फ्लेवर और एप्पल फ्लेवर के भी लिए गये हैं। टीम का नेतृत्व सहायक आयुक्त, खाद्य श्रवण कुमार मिश्र द्वारा किया गया। टीम में मंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी  राधेश्याम वर्मा, जनपदीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी  अजय कुमार सिंह,  कृष्ण चंद पटेल एवं  नरेश तिवारी शामिल हैं।

टिप्पणियाँ