डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : मुख्यमंत्री द्वारा संचालित आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त ( मुख्यमंत्री हेल्पलाइन प्रधानमंत्री सदर्भ शासना डीजीपी मण्डलायुक्त ए डीजी जिलाधिकारी / पुलिस उप महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऑनलाइन । डीआईजी महिला हेल्पलाईन ) शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण का कार्य डीआईजी / एसएसपी जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन में कैम्पियरगज कार्यालय में नियुक्त हे.का.शिवकुमार राय जांच मुंशी व कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए अरविन्द कुमार शर्मा द्वारा परिश्रम व निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए फरवरी माह में महायोग ( प्राप्तांक / पूर्णाक ) 80/80 अंक प्राप्त कर प्रथम रैक 011423 पाप्त किया । उक्त दोनों पुलिस कर्मी द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक । क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगज के कुशल नेतृत्व में विगत वर्ष। माह में भी अथक परिश्रम कर प्रथम रैक प्राप्त किया गया है । जिसके लिए डीआईजी / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार द्वारा क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज कार्यालय में नियुक्त हे का शिवकुमार राय जांघ मुंशी व कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए अरविन्द कुमार शर्मा को उत्साहवर्धन हेतु समय- समय पर पुरस्कृत करते हुए डीआईजी/ एसएसपी ने जाच मुंशी शिव कुमार व कंप्यूटर ऑपरेटर अरविन्द राय को 500-500 रुपये नकद पुरस्कार देते हुये कार्य की सराहना की गई। सम्बंधित पुलिसकर्मी को पूर्व के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा भी नकद पुरस्कार व 26 जनवरी 2020 व 15 अगस्त 2020 को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है और उम्मीद किया जाता है कि आगे भी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रथम स्थान आते रहेंगे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें