डॉ0 एस0 चंद्रा
देवरिया : पिकअप की ठोकर से बाइक सवार शिक्षक की नदी में गिरने से मौत हो गई। यह घटना सलेमपुर-मझौलीराज मार्ग पर नदावर घाट पुल पर गुरुवार की दोपहर हुई।
भाटपाररानी थाना क्षेत्र के सोहनपार गांव निवासी शैलेन्द्र द्विवेदी (50) पुत्र स्व रामनरेश द्विवेदी अपने परिवार के साथ देवरिया में ही एक किराए की मकान में पत्नी व बेटी के साथ रहते थे। वे एक नीजी स्कूल में शिक्षक थे। शैलेन्द्र द्विवेदी किसी कार्य से अपने गांव बाइक से आए थे। कार्य कर गुरुवार की दोपहर देवरिया जा रहे थे। वे सलेमपु- मझौलीराज मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के नदावर पुल के मध्य पहुंचे थे कि बिहार की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक में पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी।
जिससे बाइक सवार शिक्षक रेलिंग तोड़ पुल से नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई, जबकि बाइक रेलिंग पर अटक गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर शिक्षक को सीएचसी सलेमपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शैलेन्द्र द्विवेदी की पत्नी व बेटी देवरिया में ही एक नीजी स्कूल में शिक्षिका है, जबकि बेटा हिमालय कम्पनी में मैनेजर है। उनकी मौत पर पत्नी हेमा द्विवेदी, बेटी सृष्टि व बेटा नीतीश का रो रोकर बुरा हाल है। कोतवाल नवीन कुमार मिश्र ने बताया कि एक नीजी विद्यालय के शिक्षक को पिकअप ने ठोकर मार दी थी। जिससे उनकी मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पिकअप कब्जे में है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें