डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर :डीआईजी/एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने आज दलबल के साथ रामगढ़तताल स्थित नौकायन और उसके आसपास पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए वहा मौजूद पुलिसकर्मियों और यातायात से संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया।
नौकायन पर होने वाले भीड़ भीड़ के कारण लगने वाले जाम से पर्यटकों को निजात दिलाने के लिए साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए डीआईजी/एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने दलबल के साथ नौकायन और उसके आसपास पैदल भ्रमण किया इस दौरान बिना हेलमेट या बिना नंबर के वाहन चला रहे हैं आधा दर्जन से अधिक वाहनों को चालान और सीज करने का निर्देश भी उन्होंने दिया इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात आशुतोष शुक्ला, पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार,क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित कुमार शुक्ला,रामगढ़ ताल थाना प्रभारी जगत नारायण सिंह, चौकी प्रभारी नौकायन अंजनी कुमार यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें