डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : सिविल पुलिस की वर्दी में पिस्टल के साथ दो दरोगा एम्स के ओपीडी कक्ष में पहुंच गए। इस बीच जैसे ही परिसर में पिस्टल ले जाने की जानकारी एम्स के सुरक्षाकर्मियों को हुई तो उन्होंने पुलिसकर्मियों से पिस्टल बाहर रखवा दिया।
जानकारी के मुताबिक एम्स प्रशासन ने पूरे परिसर में किसी भी प्रकार के असलहा ले जाने पर रोक लगा रखा है। पुलिस वर्दी में आए दो एसआई ओपीडी कक्ष में चले गए और एक डॉक्टर के चेम्बर तक पहुंच गए। इसकी जानकारी जैसे ही सुरक्षा कर्मियों को हुई तो उन्होंने मामले की जानकारी एम्स के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंच कर कर्मियों ने पुलिस कर्मियों को पिस्टल को बाहर रखने को कहा।
इस पर पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा गार्ड के निर्देश पर अपने साथी को बुलवा कर पिस्टल परिसर से बाहर भेजवा दिया। एम्स की निदेशक डॉ. सुरेखा किशोर ने बताया कि एम्स परिसर में किसी भी प्रकार का असलहा ले जाने की मनाही है। विशेष परिस्थिति में वीआईपी के आने पर एम्स प्रशासन की अनुमति पर असलहा ले जाने की अनुमति दी जा सकती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें