तीन साल की मासूम से दुष्कर्म का प्रयास, ग्रामीणों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा

डॉ0 एस0 चंद्रा

     बस्ती : स्थानीय थानाक्षेत्र के एक गांव में घर के पास खेल रही तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है। मासूम की चीख सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने गांव के ही 18 वर्षीय आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली तीन साल की मासूम बृहस्पतिवार को दिन में करीब एक बजे गांव में अपने निर्माणाधीन मकान के पास खेल रही थी। उसी समय गांव का युवक उसे किसी बहाने से बुलाकर अपने साथ थोड़ी दूर स्थित छप्पर में ले गया। मासूम चिल्लाने लगी।

उसके बाद गांव और परिवार के लोग जुट गए। सीओ कलवारी शक्ति सिंह का कहना है कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट और तहरीर आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ