गोला बाजार पंचायत चुनाव के विवाद में मारी गोली, एक घायल

डॉ0 एस0 चंद्रा

गोरखपुर, गोला थाना क्षेत्र के चाड़ी गांव में रविवार की देर रात पंचायत चुनाव को लेकर एक युवक ने अधेड़ को गोली मार दी। गोली उसके दाहिने पैर में लगी है। उनका इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है। उनके पुत्र गिरीजेश राय की तहरीर पर गोला पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 307, 504, 506 में मुकदमा पंजीकृत किया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव के 50 वर्षीय मार्कंडेय राय के पुत्र गिरीजेश राय ग्राम प्रधान के पद के उम्मीदवार हैं। इस गांव में भृगुनाथ राय कोटेदार हैं। उनका पुत्र बृजेश्वर राय उर्फ विष्णु भी क्षेत्र पंचायत सदस्य का उम्मीदवार है। रविवार को मारकंडेय राय के पट्टीदारी का एक युवक भी क्षेत्र पंचायत सदस्य का नया उम्मीदवार बन गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में रात को बहस होने लगी। आरोप है कि इसी दौरान बृजेश्वर ने मारकंडेय को गोली मार दी। गोली उनके दाहिने पैर में लगी है। आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। जल्दी ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

टिप्पणियाँ