विश्वदेव सर्राफ
गोरखपुर, चैम्बर आफँ कामसॅ की एक बैठक आज संस्था के अध्यक्ष संजय सिंघानिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें सिंघानिया ने कहा ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज द्वारा आमजन के लिए एक बहुत बेहतरीन तोहफा गोरखपुर ही नहीं पूर्वांचल के लिए शानदार तारीफें काबिल मस्त तोहफा दिया है जिसमें गोरखपुर को चिड़ियाघर की शानदार सौगात दी है सिंघानिया ने कहा यह तोहफे का टेलर पिछ्ली सरकारों ने दिखाया था यह वही परियोजना है जिसका शिलान्यास 18 मई 2011 में हुआ और छह साल में करोड़ों की मिट्टी पट गई फिर भी स्वरूप नहीं मिला पाया था यह सराहनीय कार्य राष्ट्र में विकास का डंका बजा रहे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी महाराज ने सीएम बनते ही अपनी प्राथमिकता में शामिल किया और चार साल में नतीजा लोकार्पण के बाद हम सबके सामने आ गया है
शहीद अशफाकउल्ला खां प्राणी उद्यान योगी जी के मुख्यमंत्री बनने से पहले तक सिर्फ कागजों में था हम सब को कोरा आश्वासन मिलता रहा हम सब माननीय मुख्यमंत्री जी के बहुत ही आभारी है की मुख्यमंत्री जी ने गोरखपुर को काफी योजनाओं को तोहफा दिया जिससे गोरखपुर की नयी पहचान बन गयी है जिससे निश्चित रूप से गोरखपुर में आने वाले समय मे व्यापार में काफी गति पकडेगी जिससे उघोग घन्घो में बढोतरी होगी बेरोजगारो को रोजगार मिलेगा इस का श्रेय माननीय मुख्यमंत्री जी को है हमारी संस्था के साथ सभी व्यापारियों की तरह माननीय मुख्यमंत्री जी आभार प्रकट करते हैं हार्दिक बधाई देते हैं बैठक में अरूणशुक्ला पवनसिंघानिया बिजयअग्रवाल अजयजालान नवनीतमोदनवाल गब्बुयादव गोरवगुप्ता राहुलजी राजकुमारकसौधन अमितवैश्य भुवनपतिनिराला बीरेन्द्रगुप्ता बिजयसिंघानिया दिलीपकेडीया राजेशछापडीयाॅ जेपीगुप्ता गुलजारीयादव अभयनिषाद मनोजअग्रवाल मौजूद थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें