डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : खोराबार के रानीडीहा में अंग्रेजी शराब की दुकान के बाहर बहुत दिनों से दुकानों में शराब पीने व पिलाने का चलन तेजी से चल रहा था। हालत यह थी कि महिलाएं चौराहे गुजरने से डरती थी।
एक व्यक्ति की सूचना पर रविवार की शाम खोराबार पुलिस ने रानीडीहा चौराहे पर शराब के आदि जो खुले में शराब पीते है उनपर कार्यवाई की। कई दुकानदार जो फास्टफूड सेंटर चलते है वह वही शराब पिलाते मिले। देर शाम खोराबार इंस्पेक्टर नासिर हुसैन के नेतृत्व में एसआई पंकज सिंह चौराहे पर पहुचे और शराब के आदि लोगो पर कार्यवाई की। पुलिस ने हॉट एंड चिल्ली फ़ास्ट फूड की दुकान पर पहुची तो 7 लोग शराब पीते मीले। बाकी फरार हो गए। दुकानदार भी लायसेंस न होने की वजह से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने चौराहे से कुल 7 लोगो का 34 ए एक्ट में चालान किया। अब इनको कोर्ट में जुर्माना ड्वेन होगा। इस सम्बंध में इंस्पेक्टर खोराबार ने बताया कि सूचना पर पुलिस गयी थी। कुछ लोग दुकान में शराब पीते मील। जिन पर कार्यवाई की गई। आगे भी इस तरह की कार्यवाई जारी रहेगी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें