डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : महराजगंज जिले से गोरखपुर वीआईपी ड्यूटी में आए इंस्पेक्टर ने होटल में वेटर संग बदसलूकी की। लड़की की डिमांड न पूरी होने पर वेटर को कमरे में बंद कर लिया। उसके साथ गंदी हरकत करने लगा। होटल मैनेजर ने कोतवाली को सूचना दी। पुलिस पहुंची खुद को इंस्पेक्टर बताते हुए वह भिड़ गया। कड़ी मशक्कत के बाद उसे काबू में लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। नशे में धुत इंस्पेक्टर का मेडिकल कराकर कोतवाली पुलिस ने उसे हवालात में डाल दिया। इंस्पेक्टर के खिलाफ कुकर्म, नशे में धुत होकर हंगामा करने और जानमाल की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
जौनपुर जिले का मूल निवासी विनोद कुमार यादव महराजगंज में तैनात है। शनिवार को वीआईपी ड्यूटी के लिए वह गोरखपुर आया। बबीना रोड के होटल में उसने कमरा लिया। रात में करीब 11 बजे कहीं से नशे में धुत होकर वह होटल में पहुंचा। थोड़ी देर बाद उसने होटल कर्मचारियों से लड़की का इंतजाम करने को कहा। उसकी बात सुनकर होटल कर्मचारी परेशान हो गए। नशे में धुत इंस्पेक्टर ने जमकर मनमानी की। खाना मंगाने के बहाने वेटर को कमरे में बुलाया। उसे जबरन पटककर उसके साथ गलत हरकतें करने लगा। वेटर के चिल्लाने पर अन्य कर्मचारी जुट गए। पुलिस विभाग से मामला जुड़े होने की वजह से इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली पुलिस पहुंची तो इंस्पेक्टर आधे कपड़ों में मिला। उसने पुलिस वालों को अर्दब में लेने की कोशिश की। लेकिन सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने उसे काबू कर लिया। उसका मेडिकल टेस्ट कराने के बाद हवालात में डाल दिया। इंस्पेक्टर के खिलाफ कुकर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें