डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : महापौर सीताराम जायसवाल ने शक्ति नगर कालोनी, मयूर विहार( शिवापुरम) कालोनी स्थित पार्को के साथ निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज रोड से लिटिल फ्लावर स्कूल तक के सड़क का भी निरीक्षण किया,निर्माण कार्य पूरा होने में देरी होने पर उन्होंने असन्तोष जताते हुआ कहा कि तय समय के अन्दर गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हुआ तो सम्बन्धित ठेका को निरस्त कर ठेकेदार के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी । उन्होंने सड़क के साथ नाली का भी निर्माण अनिवार्य रूप से किये जाने को कहा। पार्को को बाउंड्रीवाल कराने के साथ उसके सुन्दरीकरण का कार्य भी करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर पूर्व उपसभापति अजय राय , क्षेत्रीय पार्षद आलोक सिंह विशेन,वरिष्ठ पत्रकार व व्यंगकार शैलेश मणि त्रिपाठी‘मोबाईल बाबा', मेजर मदन मोहन पाण्डेय,ई.वशिष्ठ मल्ल, राजन सिंह,विशाल श्रीनेत्र, संजय सिंह,के.यम. सिंह नूर मोहम्मद, आशीष,वीरेन्द्र पासवान,निखिल सहित सहित वार्ड के अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें