डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : खजनी सर्किल के सिकरीगंज थाना क्षेत्र सिक्स लेंन पर हो रहे अंडरपास कार्य मे प्रयोग किये जाने वाले सरिया को पेटी कन्ट्रेटर ही चोर निकाला योगेंद्र कृष्ण नारायण क्षेत्राधिकारी खजनी ने कार्यालय परिसर में प्रेसवार्ता के दौरान बताया ,सिकरीगंज क्षेत्र में एफ्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के परियोजना प्रबंधक 19 मार्च 2021 को लिखित शिकायत दिए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे द्वारा अंडर पास व वर्क कन्वर्ट बनाने के लिए कम्पनी द्वारा दिये गए 190,93 एमटी सरिया व सटरिंग के समान को साइन बिट्स इंडिया प्रा,लि, के मालिक सर्वेस मिश्र व भूपेंद्र कुमार निवासी पुराना शहर वार्ड नम्बर 4 पो, दाउदपुर जिला औरंगाबाद बिहार द्वारा चोरी कर बेच दिया गया है । जिसके आधार पर स्थानीय थाना सिकरीगंज में मुकदमा 3220/21 धारा 379/406 भादवि पंजीकृत किया गया ।
विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलित करते हुए थाना थनाध्यक्ष सिकरीगंज के राजा राम द्विवेदी ने पुलिस टीम के साथ 1-सिधांशू श्रीवास्तव , पुत्र नरेंद्र लाल श्रीवास्तव ,निवासी रघुनाथ पुर थाना नटवार जिला रोहतास ,बिहार 2- मजीबुल्लह पुत्र कतुरबुल्लह, निवासी जद्दु पट्टी सिकरिगज ,3- सूरज गुप्ता पुत्र सुरेंद्र गुप्ता निवासी बभनपुरा थाना सिकरीगंज,को गिरप्तार कर शत प्रतिशत माल बरामद किया । सिकरीगंज पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें