डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : खोराबार थाना क्षेत्र के सिक्टौर स्थित वर्मा ज्वेलर्स के मालिक राजकुमार वर्मा से बाइक सवार बदमाशों ने जेवरात एवं नगदी सहित तकरीबन 15 लाख रुपये लूट लिया। जब तक वे कुछ कर पाते इससे पहले बदमाश फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को अशोक वर्मा के भाई राजकुमार वर्मा करीब 7.45 बजें दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। वह एक बैग में जेवरात एवं बिक्री की रकम रखकर गाड़ी की डिक्की मे रखने जा रहे थे। इस दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश गाड़ी के पास पहुंचे और झपट्टा मारकर बैंग छिन लिया।
इसके बाद बदमाश सिक्टौर से जंगल सिकरी बाइपास की ओर भाग निकले। अशोक वर्मा ने इस सम्बंध मे खोराबार थाने पर तहरीर दिया हैं। उनके मुताबिक नगदी एवं जेवरात मिलाकर तकरीबन 15 लाख रुपये की छिनैती हुई हैं। राजकुमार वर्मा परिवार सहित मकान बनवाकर सिक्टौर मे रहते हैं। इस सम्बंध में खोराबार इंस्पेक्टर नासिर हुसैन का कहना है कि अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें