पत्नी की तेरहवीं में जा रहे इंस्पेक्टर की कार एक्सप्रेस-वे पर पलटी, 3 घायल

डॉ0 एस0 चंद्रा

       कन्‍नौज : फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद में अपनी पत्नी के तेरहंवी में शामिल होने जा रहे गोरखपुर के एक कोतवाल की कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार की सुबह डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया।

लखनऊ निवासी तेज बहादुर राठौर (50) गोरखपुर में प्रभारी निरीक्षक हैं। मंगलवार की सुबह वह अपने पिता रामेन्द्र सिंह राठौर (80) व अपने पुत्र सक्षम (21) के साथ एक कार से पत्नी शक्ति सिंह के तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद जा रहे थे। जब मंगलवार की सुबह उनकी कार फगुहा कट के निकट पहुंची। तभी अचानक कार डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसे में तीनों कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसा होते ही यूपीडा कर्मी मौके पर पहुंच गए। घायलों को एम्बुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। एक की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया।

टिप्पणियाँ