वैक्सीन की दोनों डोज लगावने के बाद स्वास्थ्य कर्मी हो गए संक्रमित, मचा हड़कंप

  डॉ0 एस0 चंद्रा


      संतकबीरनगर : कोरोनारोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी जिला अस्पताल के दो स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दोनों एंटीजन किट से जांच में संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य कर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने पर विभाग में हड़कंप मच गया है। टीम ने दोनों स्वास्थ्य कर्मियों का सैंपल लेकर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजा है।

जिला अस्पताल में तैनात एक स्टॉफ नर्स और अन्य कर्मी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके थे। उन्हें यह डोज जनवरी और फरवरी माह में ही लगी थी। शुक्रवार को उन्हें कुछ दिक्कत महसूस हुई तो उन लोगों ने शनिवार को कोरोना की एंटीजन जांच करवाई। जिसमें दोनों पॉजिटिव पाए गए।

टिप्पणियाँ