महराजगंज में कोरोना का कहर

 डॉ0 एस0 चंद्रा

 महराजगंज : उपनिदेशक कृषि समेत दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। अब जिले में कोरोना से मौत की संख्या 93 हो गई है। वहीं मंगलवार को हुई 2132 लोगों की जांच में 87 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

लखीमपुर खीरी के निवासी 55 वर्षीय उप निदेशक कृषि विनोद कुमार को शुगर व बीपी की परेशानी थी। उनका इलाज पहले से चल रहा था। इसी बीच वे कोरोना संक्रमित हो गए। संक्रमित होने के बाद उन्हें गोरखपुर के एक निजी कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई। इसी तरह सदर कोतवाली क्षेत्र के सतभरिया निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति का आरटी-पीसीआर जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि होने पर मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई। कोरोना की दूसरी लहर में दो संक्रमितों की मौत से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। ऐसे में जिले में अब तक कोरेाना से 93 की मौत हो चुकी है।

टिप्पणियाँ