मोबाइल की दुकान में विस्‍फोट, एक की मौत, एक घायल

डॉ0 एस0 चंद्रा

          सिद्धार्थनगर : जोगिया कोतवाली क्षेत्र के नादेपार चौराहा गुरुवार रात तेज विस्फोट से दहल गया। एक मोबाइल की दुकान में हुए विस्फोट में दुकान जलकर राख हो गई। अंदर मौजूद दुकान मालिक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। रात में ही एसपी राम अभिलाष त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

नादेपार गांव निवासी मिठाई लाल ने नादेपार चैराहा पर तीन दुकान बना रखी है। एक में उसके बेटे राजमन (25) ने मोबाइल की दुकान खोल रखी है। गुरुवार रात वह और बगल में ही कबाड़ का काम करने वाला वीरेन्द्र किसी ढाबा पर खाना खाकर दुकान वापस आए। शटर गिराकर दोनों अंदर सोने चले गए। रात करीब सवा ग्यारह बजे इतना ज़ोर का विस्फोट हुआ कि पूरा गांव दहशत में आ कर घरों के बाहर आ गया।

लोग भागकर घटनास्थल तक पहुंचे तो देखा कि दुकान जलकर राख हो चुकी थी। आग की लपटें उठ रही थीं। लोग बालू-पानी फेंक कर आग बुझाने के बाद अंदर पहुंचे तो देखा राजमन का चेहरा और सीना क्षतिग्रस्त हो गया था। शरीर जला हुआ था। उसकी मौत हो चुकी थी। वीरेन्द्र झुलसा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेज दिया। इतना जबरदस्त विस्फोट कैसे हुआ कोई नहीं बता पा रहा है। सूचना पर रात में ही एसपी राम अभिलाष त्रिपाठी भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। जोगिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने बताया विस्फोट में एक की जान गई है दूसरा घायल है। जांच की जा रही है।

टिप्पणियाँ