डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : आज से सभी बैंकों में सुबह 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक ही बैंकिंग कार्य होंगे। कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य स्तरीय बैंकर समिति ने यह निर्णय लिया है।
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के निर्णय के अनुसार 22 अप्रैल से 15 मई तक बैंकों में कामकाज की अवधि दो घंटे घटाकर 10 बजे से चार बजे के स्थान पर 10 बजे से दो बजे तक कर दिया गया है। अब सिर्फ जमा, नकदी निकासी, चेक क्लीयरिंग एवं सरकारी लेनदेन जैसी न्यूनतम बैंकिंग सेवाएं ही बैंक शाखाओं में दी जाएंगी। वहीं बैंक में सिर्फ 50% कर्मचारियों को ही आने की अनुमति दी गई है। 50 प्रतिशत स्टाफ क्षमता से ही बैंकों में कामकाज होगा।
22 अप्रैल से 15 मई तक 10 बजे से दो बजे तक होगा बैंकिंग कामकाज
चार बजे बंद हो जाएंगी बैंक शाखाएं
50% स्टाफ के साथ होगा बैंकों में कामकाज
डिजिटल बैंकिंग सहित अन्य सभी वैकल्पिक चैनल पूर्ववत कार्य करते रहेंगे।
ग्राहकों को केवल नकदी जमा, निकासी, चेक क्लीयरिंग और सरकारी लेनदेन जैसी न्यूनतम आवश्यक बैंकिंग सेवाएं ही प्रदान की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें