डीएम,एसएसपी, एसपी सिटी उतरे सड़क पर कोरोना प्रोटोकॉल का कराया पालन

डॉ0 एस0 चंद्रा

    गोरखपुर : प्रदेश सरकार द्वारा रविवार को इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ सब कुछ रहेगा लाक का अनुपालन जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ,पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार, अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए अपने अपने दायित्वों का निर्वहन उच्च अधिकारियों ने किया वैसे तो प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिदिन शाम को 8 बजे से सुबह 7 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर रहता है इसलिए शनिवार शाम को 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे 36 धंटे तक इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ लाक कर दिया गया है जिसका अनुपालन उच्च अधिकारी सड़कों पर उतर कर आम जनमानस को कोरोना प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए अपने अपने घरों में सुरक्षित रहने को कह रहे हैं अगर आप सुरक्षित हैं तभी आपकी यात्रा सुगम होगी वैसे तो अधिकतर लोग अपने आप को लॉक हो गए हैं रोड पर सन्नाटा पसरा हुआ है अगर रोड पर कोई दिखाई दे रहा  वैसे तो प्रदेश सरकार की आदेशों का अनुपालन वरिष्ठ अधिकारी जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार सहित जिम्मेदार अधिकारी सड़क पर उतर कर कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन करा रहे हैं जिसका नतीजा रहा कि सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने आम जनमानस से अपील की कि बहुत ही इमरजेंसी हो तभी अपने घरों से बाहर निकले वह भी मास्क  सही तरीके से पहन कर नाक मुह को पूरी तरीके से ढक कर नहीं तो अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें। वहीं जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है लोग अपने अपने घरों में शासन प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए कोरोना प्रोटोकाल का पालन कर रहे हैं अगर जनता का इसी तरह से सहयोग मिलता रहा तो 1 हफ्ते के अंदर गोरखपुर जनपद में कोरोना नियंत्रण में रहेगा यह तभी संभव है जब हमारे जनपद वासी हमारा सहयोग करेंगे।और जनपद वासी सहयोग कर भी रहे हैं।

टिप्पणियाँ