डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : शहर के युवा कवि, कथाकार शरद चंद्र श्रीवास्तव का निधन मंगलवार को गोरखपुर में हुआ। कुछ दिन पहले ही उनकी तबीयत खराब हुई और वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहाँ पर उन्हें बचाया नहीं जा सका। वो लखनऊ के इंदिरानगर के निवासी थे, गोरखपुर विश्वविद्यालय में शिक्षक थे।
डॉ.शरद चंद्र श्रीवास्तव बेहद जिंदादिल, मिलनसार और साहित्य प्रेमी व्यक्ति थे। सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते थे और समय-समय पर अपनी टिप्पणियों से लोगों का ध्यान आकर्षित करते रहते थे। जनवादी लेखक संघ उत्तर प्रदेश ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है। डॉ. शरद चंद्र श्रीवास्तव आकाशवाणी से भी जुड़े हुए थे। अर्थशास्त्र से संबंधित उनके शोध पत्र एवं आलेख विभिन्न राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित थे। डॉ श्रीवास्तव के निधन पर कायस्थ विकास परिषद शिरोमणि उमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने गहरा शोक प्रकट किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें