डॉ0 एस0 चंद्रा
महराजगंज : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान समाप्त होने के बाद मतपेटी सील करने की कार्रवाई के दौरान कोल्हुई थाना क्षेत्र के रायपुर पंडित गांव के मतदान केन्द्र पर लोगों के एक समूह ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस टीम उनको हटाने की कार्रवाई शुरू की, लेकिन हंगामा करने वालों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। कई पुलिस कर्मियों से हाथापाई की। एक एसआई के वर्दी को फाड़ दिया। सूचना मिलते ही एसओ कोल्हुई फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मतपेटी को सुरक्षित सील कराने के बाद उसे पोलिंग पार्टी के साथ रवाना किया। इस मामले में पुलिस मौके पर मौजूद प्रत्याशी व एजेंट को पकड़ कर थाने ले गई।
रायपुर पंडित गांव के बूथ संख्या 107 व 108 पर सोमवार की शाम मतदान समाप्त हो गया था। मतपेटी सील करने के लिए प्रत्याशी व एजेंट अंदर बुलाए गए। बताया जा रहा है कि उसी दौरान गांव के कुछ लोग मतदान केन्द्र पर पहुंच गए। वह बूथ के अंदर जाने की कोशिश करने लगे। इस पर पोलिंग पार्टी में शामिल पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकना चाहा, लेकिन वह गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर पुलिस टीम से उलझ गए। इस पर पुलिस कर्मियों ने कोल्हुई थाने को घटना की सूचना दी। थोड़ी ही देर मे एसआई लवकुश सिंह कुछ पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। बाहर खड़ी भीड़ को हटाने लगे। हल्का बल प्रयोग किया। लेकिन हंगामा करने वालों ने पलटवार कर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। एसआई लवकुश सिंह ने बताया कि उनकी वर्दी भी फाड़ दी गई। पुलिस कर्मियों का कहना है कि उनके साथ भी मारपीट हुई। घटना की जानकारी मिलने पर एसओ राम सहाय चौहान मौके पर फोर्स लेकर पहुंच गए। स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। फोर्स को देखते ही भीड़ भाग खड़ी हुई। पुलिस गिरफ्त में थाने पर भेजे गए सभी प्रत्याशी व एजेंटों का कहना है कि उनका कोई दोष नहीं है। गांव के लोगों ने हंगामा किया, लेकिन पुलिस उनको पकड़ कर थाने ले आई। इस मामले में एसओ राम सहाय चौहान का कहना है भीड़ को हटाकर मतपेटी को प्रत्याशी व एजेंटों के सामने सील कर उसे स्ट्रांग रूम में बस से भेज दिया गया है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें