डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : गुलरिहा इलाके के नरायनपुर में भाजपा नेता व पूर्व प्रधान बृजेश सिंह की हत्या जमीन के विवाद में पंजाब से आए शूटरों ने की थी। जमीन का एग्रीमेंट कराने वाले जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में शूटरों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। पुलिस ने जितेंद्र सिंह समेत साजिशकर्ता, शरणदाता, मददगार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर लिया है। वहीं शूटरों की तलाश में पुलिस की एक टीम पंजाब में डेरा डाले हुए हैं।
फरार शूटरों राजवीर और सतनाम सिंह पर एसएसपी ने 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है। मामले में नामजद आरोपी बनाए गए तीन लोग बेगुनाह पाए गए जिन्हें रिहा कर दिया गया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल 315 बोर का तमंचा, कारतूस भी बरामद कर लिया है।
पुलिस लाइंस सभागार में रविवार को एसएसपी दिनेश कुमार पी ने घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि दो अप्रैल की रात में गुलरिहा थाना क्षेत्र के नारायनपुर गांव में पूर्व प्रधान बृजेश सिंह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बृजेश के भाई ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया था हालांकि जांच में सामने आया कि नामजद चार आरोपियों में से तीन बेगुनाह हैं जबकि एक रामसमुझ की साजिशकर्ताओं के साथ सांठगांठ पाई गई है।
इनकी हुई गिरफ्तारी थी
पुलिस की जांच में पता चला कि बृजेश सिंह जिस जमीन पर कैंप कार्यालय बनाए हैं उसका विवाद रामसमुझ से चल रहा था। बृजेश सिंह का जमीन पर कब्जा था जबकि रामसमुझ कोर्ट में मुकदमा लड़ रहा था। करोड़ों की कीमत की इस जमीन को पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल औराही टोला गजराज निवासी बहादुर चौहान और महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के जडार गांव निवासी जितेन्द्र सिंह ने एग्रीमेंट करा लिया था। दोनों ने रामसमुझ से जमीन का 50 लाख में सौदा किया था। कुछ रुपये देकर इसका एग्रीमेंट भी किया था। पर उन्हें पता था कि बृजेश सिंह के रहते जमीन पर कब्जा संभव नहीं है इसलिए उन्होंने बृजेश सिंह को रास्ते से हटाने का साजिश रची गई।
एसएसपी ने बताया कि जितेन्द्र के संपर्क में पंजाब का शूटर राजवीर सिंह और सतनाम सिंह से था। वह लखमीपुर खीरी में हत्या करने के बाद जितेन्द्र और उसके रिश्तेदार के वहां भागकर कुछ दिन तक फरारी काट चुका था। जितेन्द्र ने बृजेश की हत्या के लिए राजवीर को सुपारी दी थी। राजवीर अपने साथी सतनाम सिंह के साथ आया था। एसएसपी ने बताया कि घटनावाली रात राजवीर और सतनाम के अलावा जितेन्द्र भी हत्या के दौरान मौके पर शामिल था।
पुलिस ने पनियरा निवासी साजिशकर्ता जितेंद्र सिंह, पिपराइच निवासी बहादुर चौहान, रामसमुझ के अलावा गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामजानकी नगर के कृष्ण कुमार गुप्ता तथा महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र स्थित बडार गांव निवासी दिवाकर सिंह को गिरफ्तार किया है। दिवाकर और कृष्णा कुमार ने एक रेलकर्मी दोस्त से गाड़ी किसी काम से मांगा था और बदमाशों को उपलब्ध कराए थे। वहीं पंजाब अमृतसर तरनतारन रोड दबिन्द्र नगर निवासी सतनाम उर्फ छिद्दू उर्फ शैलेन्द्र सिंह तथा यहीं के रहने वाले राजवीर उर्फ राजू उर्फ मलक सिंह की तलाश कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें