डॉ0 एस0 चंद्रा
बस्ती : बाइक पर बिना मास्क के जा रहे तीन युवकों को दारोगा की ओर से रोकना नागवार गुजर गया। तीनों ने न सिर्फ दारोगा के साथ अभद्रता की, बल्कि एक ने तो उन पर घूंसा ही जड़ दिया। छावनी पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
दारोगा शंभूराम छावनी बाजार में कोविड गाइडलाइन के पालन को लेकर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां से गुजरे। तीनों में से किसी ने मास्क नहीं लगा रखा था। रोकने पर तीनों रास्ते में ही खड़े हो गए।
रास्ते में खड़े होने और मास्क न लगाने पर टोका तो तीनों दारोगा से ही भिड़ गए। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए एक ने दारोगा को घूंसा जड़ दिया और धमकाया भी। दारोगा की सूचना पुलिस टीम पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों के पास से बाइक का कागजात भी नहीं मिला। छावनी थाने में दारोगा की तहरीर पर आरोपी रवि अग्रहरी, मोहन मोदनवाल व धीरेंद्र गोस्वामी निवासी गायघाट थाना कलवारी के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें