गोरखपुर में 19 मई तक के मुकदमों में सामान्य तिथि निर्धारित

डॉ0 एस0 चंद्रा

    गोरखपुर : जनपद न्यायाधीश दुर्ग नारायण सिंह ने 11 मई से लेकर 19 मई तक के सभी सिविल और फौजदारी मुकदमों की सामान्य तिथि निर्धारित की है। साथ ही पूर्व से लंबित जमानत तथा अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्रों पर भी सुनवाई के लिए सामान्य तिथि निर्धारित की गई है। कोरोना संक्रमण की वजह मुकदमों की सुनवाई के लिए सामान्य तिथि नियत करने का फैसला लिया गया है।

जमानत प्रार्थना पत्रों पर 20 मई को सुनवाई

जनपद न्यायाधीश के आदेश के मुताबिक 11 मई को नियत सिविल मुकदमों में पांच जून को फौजदारी मुकदमों में 10 जून और जमानत तथा अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्रों पर 20 मई को सुनवाई की तिथि निर्धारित की है। 12 मई को सुनवाई के लिए निर्धारित सिविल मुकदमों में अब सात जून, फौजदारी मुकदमों में 11 जून तथा जमानत एवं अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई के लिए 21 मई की तिथि नियत की गई है। 13 को नियत सिविल मुकदमों की आठ जून, फौजदारी मुकदमों की 14 जून को और जमानत तथा अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्रों की सुनवाई 24 जून को होगी। 15 मई को सुनवाई के लिए नियत सिविल मुकदमों में नौ जून, फौजदारी मुकदमों में 15 जून तथा जमानत एवं अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्रों में 25 मई सुनवाई की तिथि नियत की है। 17 मई को सुनवाई के लिए नियत सिविल मुकदमों में 10 जून, फौजदारी मुकदमों में 16 जून तथा जमानत एवं अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई के लिए 26 मई की तिथि सुनवाई के लिए नियत की है। 18 मई को सुनवाई के लिए नियत सिविल मुकदमों में 11 जून, फौजदारी मुकदमों में 17 जून, जमानत एवं अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्रों में 27 मई की तिथि तय की है। 19 मई को सुनवाई के लिए नियत सिविल मुकदमों में 14 जून, फौजदारी मुकदमों में 18 जून, जमानत एवं अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्रों में सुनवाई के लिए 28 मई की तिथि नियत की है।

न्यायिक अधिकारियों के पदों में हुआ बदलाव

उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने जिले में कार्यरत न्यायिक अधिकारियों के पदों में बदलाव किया है। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिविजन के पद पर कार्यरत रहे देवेंद्र कुमार द्वितीय को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का पूर्णकालिक सचिव नियुक्त किया गया है। अभी तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे राहुल सिंह अब अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का दायित्व संभालेंगे। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रहे शिवम कुमार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्वोत्तर रेलवे के पद नियुक्त किया गया है।

टिप्पणियाँ