ऑनलाइन कंपनियों पर भी लागू हो समान नियम

विश्वदेव सर्राफ

चौरी चौरा,326 विधान सभा चौरी चौरा अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला  ने कहा की व्यापारी समाज सरकार के कंधे से कंधा मिला कर लॉक डाउन के फैसले को मान रहा है और थोड़ी से गलती होने पर अपना चालान भी कटवा रहा है लेकिन ऑनलाइन कंपनियों को लॉक डाउन और करोना कर्फ्यू के समय भी काम करने की छूट देना पक्षपात पूर्ण और व्यापारियों का मनोबल तोड़ने वाला फैसला है प्रदेश के मुख्यमत्री श्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्य मंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य से निवेदन है की तत्काल ऑनलाइन शॉपिंग कंपनीयो को भी लॉक डाउन में व्यापर न करने का आदेश पारित करे उनके द्वारा नियुक्त डिलीवरी बॉय घर घर जाते हैंऔर उनसे भी करोना फैलने का वैसे ही खतरा है जैसा की आम दुकानदार से इसलिए एक सामान्य व्यवस्था सब पर लागू हो।


टिप्पणियाँ