फंदे से लटका मिला शव,हत्या की आशंका

डॉ0 एस0 चंद्रा

        गोरखपुर : खोराबार क्षेत्र के कुसम्ही बाजार के पासी टोला स्थित एक मुर्गी फार्म में गुरुवार की सुबह 55 वर्षीय अधेड़ का फंदे से लटकता शव दिखाई पड़ते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान पिपराइच थाना क्षेत्र के मुड़ियारी खुर्द निवासी जीतेन्द्र सिंह के रूप में हुई है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट पुलिस को मिला है। जिसमें वह एक सूदखोर द्वारा खुद को प्रताड़ित करने की बात लिखा है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच कर रही है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने हत्या की आशंका जाहिर की है ।

टिप्पणियाँ