पड़ोसियों ने बंद कर दिया अस्पताल का जेनरेटर, दो मरीजों की मौत

 डॉ0 एस0 चंद्रा

         गोरखपुर : जेल बाईपास रोड पर स्थित आरोही हॉस्पिटल में दस मई को पड़ोसियों के जेनरेटर बंद करने की वजह से दो मरीजों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। प्रबंधक अंकित पांडेय का आरोप है कि वेंटिलेटर पर दो मरीज थे और जेनरेटर बंद किया गया तो इससे ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई जिसकी वजह से मरीजों की जान गई है।

पुलिस ने प्रबंधक की तहरीर पर अज्ञात पड़ोसियों के खिलाफ उतवालेपन में मानव जीवन को खतरा में डालने और गैर इरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज कर लिया है।

प्रबंधक अंकित पांडेय ने दिए तहरीर में लिखा है कि दस मई की दोपहर 12.10 बजे के करीब बिजली जाने पर जेनरेटर चलाया गय था। इस दौरान पड़ोसी लोग उत्तेजक जेनरेटर पर पथराव किए और उसे बंद कर दिए। मना करने पर जान से मारने की धमकी भी दिए। जेनरेटर बंद होने की वजह से अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित हो गई थी। जिससे दो मरीजों की मौत हो गई।

ऑक्सीजन की कमी से दुरियापुरी निवासी नीलम श्रीवास्तव पुत्री एके श्रीवास्तव और रामजानकीनगर निवासी गुड्डी देवी बेटी हरीश चंद्र की मौत हुई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

टिप्पणियाँ