विवेक गैस एजेंसी के खिलाफ ब्लैक मार्केटिंग,धमकी, गैर इरादतन हत्या आदि के मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग

डॉ0 एस0 चंद्रा

          गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में मुसाफिरखाना स्टेशन रोड स्थित विवेक गैस एजेंसी के खिलाफ ब्लैक मार्केटिंग, धमकी देना, गैर इरादतन हत्या तथा महामारी को अवसर बनाकर जनता से धन का दोहन करने के मामला प्रकरण में आया हुआ है। बताते चलें कि प्रशस्त गुप्ता निवासी गुप्ता मेडिकल स्टोर धर्मशाला बाजार गोरखपुर ने अपने बीमार फूफा स्वर्गीय सत्यनारायण गुप्ता पुत्र स्वर्गीय देव नारायण गुप्ता के लिए एक अदद ऑक्सीजन सिलेंडर मुसाफिरखाना स्टेशन रोड स्थित विवेक गैस कंपनी से आपातकालीन स्थिति में ब्लैक में रु8500 देकर खरीदा और घर ले आया, 2 घंटे ही इस्तेमाल के बाद ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गया।

श्री गुप्ता ने बताया कि रिफिल के लिए जब हम उसे मोदी गैस प्लांट पर ले गए तो पता चला कि यह सिलेंडर लीकेज और खराब है, इसके साथ ही रिफिलिंग प्लांट ऑपरेटर ने हमें यह भी बताया कि हम ऐसे खराब सिलेंडरों पर मार्क कर देते हैं रिजेक्टेड जिससे रिफिलिंग में कोई खतरा ना हो और मेरे सिलेंडर पर पूर्व से ही मौजूद रिजेक्टेड का निशान उन्होंने दिखाया। यह सुन में निराश हताश और परेशान होकर भागे भागे वापस विवेक गैस कंपनी आया जहां दुकान बंद थी फिर मैंने उनके मोबाइल नंबर 9838 65 7857 फोन करके फूफा की नाजुक हालत अपनी मजबूरी और सिलेंडर की खराबी बताई इस पर दुकानदार मुझ पर बिफर पड़ा और मुझे गालियां देने लगा। मैंने उससे अपने फूफा जी के जान का हवाला भी दिया और यह भी कहा कि मैं दुगुने रेट पर खरीद कर ले गया हूं मेरे साथ कुछ तो रियायत करिए इसके बाद भी ना तो दुकानदार मेरे पैसे लौटाने को राजी हुआ ना ही सिलेंडर बदलने को। सिलेंडर की व्यवस्था में इधर उधर करते करते ऑक्सीजन की कमी से मेरे फूफा जी अपनी जान गवा बैठे। उक्त घटना को देखते हुए प्रार्थी प्रशस्त गुप्ता ने विवेक गैस एजेंसी, मुसाफिरखाना स्टेशन रोड, गोरखपुर के खिलाफ ब्लैक मार्केटिंग धमकी देना गैर इरादतन हत्या तथा महामारी को अवसर बनाकर जनता से धन का दोहन करना जैसे गंभीर आरोपों के तहत सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने का अपील किया है और बताया कि  यह घटना मील का पत्थर साबित हो और कम से कम भविष्य में कोई परिजन ऐसे राक्षस रूपी व्यवसायियों के लालच की बलि ना चढ़े।

टिप्पणियाँ