आम के पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव,आत्महत्या की आशंका

डॉ0 एस0 चंद्रा

        गोरखपुर : खजनी तहसील क्षेत्र के विकास खंड खजनी थाना सिकरीगंज क्षेत्र का भेउसा उर्फ बनकटा यादव टोला का मामला। गुरुवार सुबह करीब 6 बजे किसी ने सिकरीगंज पुलिस को सूचित किया कि भगत यादव के खेत के पास के पास आम के पेड़ पर एक युवक का शव लटक रहा है। थानाध्यक्ष राजा राम दिवेदी मयफोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा व आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी। मृतक की शिनाख्त राम सिंह यादव उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र रामाधार यादव के रूप में हुई । ग्रामीणों ने बताया कि राम सिंह यादव दिनभर नशे में चूर में रहता था और परिवार के लोगों में कुछ कहासुनी भी हुई थी।

टिप्पणियाँ