ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव टले

डॉ0 एस0 चंद्रा

   लखनऊ : कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष  के चुनाव फिलहाल टाल दिये गए हैं. दरअसल हाल ही में संपन्न हुए यूपी पंचायत चुनाव के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव 15 से 20 मई के मध्य होना था, जिसे टाल दिया गया है. जानकारी के मुताबिक अब 15 जून के बाद ही चुनाव कराने की उम्मीद जताई जा रही है. आपको बता दें कि 75 जिला पंचायत अध्यक्षों व 826 ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव होना है. जिनको हाल ही में पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित हुए 3050 सदस्य 75 जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव करेंगे. वहीं 826 ब्लॉक प्रमुखों को 75,845 क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनेंगे. गौरतलब है कि जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए प्रमुख दलों द्वारा समर्थित उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे गए थे।

टिप्पणियाँ